हाजीपुर में किशोर को पेड़ में बांधकर पीटा, पिता के बयान पर 11 लोगों पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

वैशाली से मोहित प्रिंस की रिपोर्ट

वैशाली :  बिदुपुर थाने के चकमसुद बुलनसराय गांव में चोरी के आरोप में प्रमोद सिंह के 13 वर्षीय बेटे छोटू कुमार की पेड़ में बांधकर 18 घंटे तक पिटाई की गयी. पीटने वाले इतने दबंग थे कि उसे छुड़ाने की किसी में हिम्मत नहीं हुई. हालांकि बाद में कुछ नाराज युवाओं ने बच्चे को पीटने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन दबंग उनसे उलझ गये. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को मुक्त कराया और बिदुपुर अस्पताल में भर्ती कराया.

पिटाई से बच्चे के दांत टूट गये हैं और अधमरा-सा हो गया है. जानकारी के अनुसार, छोटू शुक्रवार की रात शिव मंदिर परिसर में सोने जा रहा था, परंतु रास्ते से ही गांव के रणधीर कुमार और धर्मवीर कुमार उसे अपने घर लेकर चले गये. वहां एक पेड़ में बांध कर अपने समर्थकों के साथ पीटने लगे.

सुबह में जब छोटू घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता प्रमोद सिंह मंदिर के पास खोजते हुए पहुंचे. इसी क्रम में उन्हें जानकारी मिली की गांव के कुछ लोग उसे पेड़ से बांध कर पीट रहे हैं.

प्रमोद सिंह के बयान पर रणधीर कुमार, धर्मवीर कुमार, राजा कुमार, जितेंद्र भगत, सरेख भगत, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, विक्की कुमार, सुनील कुमार, सुभाष कुमार व सुरेश साह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने राजा कुमार, सुभाष कुमार, सुनील कुमार, सुरेश साह व दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *