नीदरलैंड। भारत को फिर से अंतिम क्षणों की ढिलाई के कारण पुरूष विश्व कप हाकी टूर्नामेंट में आज यहां इंग्लैंड के हाथों।-2 से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है।
इंग्लैंड के लिए मार्क ग्लैगहोर्न ने 27वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया लेकिन इसके तीन मिनट बाद ही धर्मवीर सिंह से मैदानी गोल करके भारत को बराबरी दिला दी।
जब लग रहा था कि भारत अंक बांटने में सफल रहेगा तब उसने अंतिम हूटर बजने से एक मिनट पहले गोल गंवा दिया। इंग्लैंड की तरफ से यह महत्वपूर्ण गोल साइमन मेंटर ने 69वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर दागा।
भारत ने इंग्लैंड को बराबरी की टक्कर दी। उसका एक पेनल्टी स्ट्रोक रद्द भी किया गया जिससे इंग्लैंड की जीत का मार्ग खुला।
इंग्लैंड को 69वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन एशले जैकसन के शाट को गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने रोक दिया। ऐसे में मेंटेल ने रिबाउंड पर गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
भारत अपना पहला मैच बेल्जियम से 2-3 से हार गया था और तब भी उसने अंतिम हूटर बजने से कुछ सेकेंड पहले गोल गंवाया था।