मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के लिए फीमेल एक्ट्रेस का चयन हो चुका है | जिनमें जैकलीन फर्नांडिस, एली अवराम और एमी जैक्सन नजर आएंगी | फिल्म में मेल लीड में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन को साइन किया जा चुका है | इस फिल्म के स्टार कास्ट के लिए कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी | हाल ही में फिल्म की फीमेल स्टारकास्ट भी तय हो गई | फिल्म में अक्षय के अपोजिट जैकलीन फर्नांडीस, अभिषेक बच्चन के साथ एमी जैक्सन और रितेश देशमुख संग एली अवराम रोमांस करती नजर आएंगी |
‘हाउसफुल 3’ में जैकलीन फर्नांडिस, एली अवराम और एमी जैक्सन नजर आएंगी
