पटना: बिहार में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए सरकार ने एक बेहतर पहल की है। अब कोई भी मान्यता प्राप्त डिग्रीधारी किसी भी सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय जाकर डॉक्टर की नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ उन्हें एक साक्षात्कार देना होगा। इसमें सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि चिकित्सक अपने ही जिलेवासियों की सेवा करने का मौका पा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की भारी कमी है। नए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इसलिए नहीं खुल पा रहे हैं, क्योंकि वहां नियुक्त करने के लिए चिकित्सक नहीं है। आयुष चिकित्सकों के भरोसे सुदूर क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलाए जा रहे हैं। साथ ही वरिष्ठ नियमित चिकित्सक कस्बा या शहर से दूर गांवों का रूख करना नहीं चाहते।
ऐसी तमाम समस्याओं के निदान के लिए सरकार ने यह तरीका निकाला है। इसमें मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री व योग्यता देख कर संविदा पर बहाली की जाएगी। इसकी एवज में उन्हें 41 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।