गया। बिहार में बुधवार को अपने विकास समीक्षा यात्रा के पांचवे चरण में सीएम नीतीश अपने विकास कार्यों की समीक्षा करने गया जिले के टिकारी के लाव गांव पहुंचे । सीएम ने खुद गांववालों से बात कर पूछा कि घर में नल, जल है कि नहीं, टॉयलेट है कि नहीं। दिखाइए कैसा है?
इस दौरान यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि पहली बार लाव पंचायत में आने का मौका मिला है और खासकर सात निश्चय को लेकर विकास कार्यों को देखने के लिए वार्ड में घूमने का मौका मिला है। गली का पक्कीकरण, हर घर मे नल का जल और शौचालय की सुविधा प्रदान करना मेरा संकल्प है।
सीएम नीतीश ने कहा कि उन्होने चार वर्षो में हर वार्ड के हर कोने में इस योजना का क्रियान्वयन कराना है। सात निश्चय को लेकर नराज़ मुखियाओ को लेकर कहा कि कुछ लोगों ने मुखिया को भड़का दिया कि मुखिया के अधिकार को छीना जा रहा है। यह आरोप सही नहीं, बल्कि मुखिया का अधिकार और कर्तव्य बढ़ा है। एक साल काम बाधित रह गया, अब 4 साल में सात में चार निश्चय पूरा करना लक्ष्य है। नल का पानी हर घर मे पहुंचना मामूली बात नहीं है।
सीएम ने कहा कि 90 प्रतिशत बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए शौचालय और हर घर मे जल पहुंचाना जरूरी है। हम पटना से राज चलना नहीं जानते, गांव में घूमघूम कर योजना की जानकारी लेते हैं। मुख्यमंत्री ने योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।
बता दे कि सीएम नीतीश सड़क मार्ग से पटना से गया पहुंचे, जहां प्रेम कुमार सहित सभी विधायक व मंत्रियों ने माला पहनाकर सीएम का स्वागत किया। जिला पदाधिकारी ने सीएम को योजनाओ की जानकारी दी। उसके बाद नीतीश कुमार लाव गांव पहुंचे और गांववालों से सीधी बात कर लोगों की परेशानियां सुनीं।
मुख्यमंत्री के सभा स्थल पर कड़ी निगरानी रखी गई है और बिना पास के सभास्थल में किसी को जाने की अनुमति नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक राजद के कुछ नेताओं को रोक दिया गया है। गया शहर के रामपुर थाना में पूर्व राजद विधायक डॉ विनोद कुमार यादुवेन्दु सहित दस लोगों को रोका गया है।
‘हम पटना में बैठकर नहीं चलाते सरकार’ : नीतीश
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/IMG-20180116-WA0026.jpg)