हमारी सरकार ही बनने वाली है, आगे पूछिए – अमित शाह

पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए हमले के बाद एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईश्वर चन्द्र विद्यासागर जी की मूर्ति टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बंगाल में सहानुभूति लेने के तोडा है।

इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने उनसे पूछा कि “अगर आपकी सरकार बनती है तो क्या ……” बीच में ही टोकते हुए अमित शाह ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पुरे आत्म विश्वाश से कहा कि “हमारी सरकार ही बनने वाली है, आगे पूछिए”।

उन्होंने कहा कि कॉलेज के कमरे की चाभी हमारे पास कैसे आ सकती है। हम सिर्फ प्रचार से हमला करते हैं। बंगाल में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। ममता के रहते गुंडों पर कार्रवाई नहीं हो सकती है।

अमित शाह ने कहा कि ममता ने वोट बैंक के लिए बंगाल को बर्बाद किया है। बंगाल की गरिमा को बर्बाद किया है। बंगाल में घुसपैठियों पर कार्रवाई इसलिए नहीं होती कि वो उनके वोट बैंक हैं। उन्होंने सवाल किया कि पश्चिम बंगाल में हिस्ट्री शीटर पर क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है ? बंगाल में दुर्गा पूजा के लिए हाई कोर्ट जाना पड़ता है।

उन्होंने दावा किया कि बंगाल में हम २३ से अधिक सीटों पर जीतेंगे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बंगाल में अभी इमरजेंसी जैसे हालात नहीं हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया कि हम अकेले 300 से अधिक सीटें पार करेंगे। हमारे विचारधारा वाले लोग हमारे साथ जुड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *