मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार ने मनोरंजन कर से मुक्त करने की घोषणा की है। इस फिल्म में विद्या बालन, राजकुमार राव और इमरान हाशमी ने अभिनय किया है। मध्यप्रदेश शासन ने 12 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ के सिनेमाघर में प्रदर्शन पर मनोरंजन कर से छूट दी है। सिनेमाघर के स्वामी द्वारा इस अधिसूचना के जारी होने के दिनांक से पूर्व में प्रचलित प्रवेश की दर को उतनी ही सीमा तक कम किया जायेगा, जितनी राशि की छूट प्रदान की गयी है।
वहीं उत्तर प्रदेश के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके आवास पर भट्ट और हाशमी के साथ हुई भेंट के बाद यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश को फिल्म निर्माण के नजरिये से एक खूबसूरत स्थान बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की नई फिल्म नीति से बड़ी संख्या मे निर्माता यहां आ रहे हैं और फिलहाल यहां 30 फिल्मों की शूटिंग हो रही है।