समस्तीपुर जिला में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक के पास शनिवार को एक पिकअप वैन और बाइक में जबरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी | इस गंभीर सड़क हादसे में एक कि मौत और 2 बाइक सवार घायल हो गए | दोनो घायलो का इलाज कल्याणपुर के पीएचसी में चल रहा है। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही निवासी नूर हसन का पुत्र मो0 हुसैनी 35 वर्ष एवं घायल मो0 इलियास के पुत्र मो0 जावेद तथा विनोद राम के रूप में की गई है। जानकारी के मोताबिक मो0 हुसैनी अपने घर से कोई काम से कल्याणपुर की ओर बाइक से जा रहा था,जैसे ही भट्टी चौक के पास पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जबरदस्त ठोकर मार दी। इस हादसे में हुसैनी की मौत मौक़े पर ही हो गई, वही बाइक पर सवार मो0 जावेद एवं विनोद राम गम्भीर रूप से घायल हो गये। इधर पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाना अध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया,तथा दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में ले गये।और दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना ले गये। इस घटना के कारण समस्तीपुर दरभंगा पथ घंटो जाम रहा।
विज्ञापन