सड़क हादसे में एक कि मौत, दो घायल।

img-20171223-wa0028
समस्तीपुर जिला में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भट्ठी  चौक के पास शनिवार को एक पिकअप वैन और बाइक में जबरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी | इस गंभीर सड़क हादसे में एक कि मौत और 2 बाइक सवार घायल हो गए | दोनो घायलो का इलाज कल्याणपुर के पीएचसी में चल रहा है। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही निवासी नूर हसन का पुत्र मो0 हुसैनी 35 वर्ष एवं घायल मो0 इलियास के पुत्र मो0 जावेद तथा विनोद राम के रूप में की गई है। जानकारी के मोताबिक मो0 हुसैनी अपने घर से  कोई काम से कल्याणपुर की ओर बाइक से जा रहा था,जैसे ही भट्टी चौक के पास पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जबरदस्त ठोकर मार दी। इस हादसे में हुसैनी की मौत मौक़े पर ही हो गई, वही बाइक पर सवार मो0 जावेद एवं विनोद राम गम्भीर रूप से घायल हो गये। इधर पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
img-20171223-wa0032
घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाना अध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया,तथा दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में ले गये।और दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना ले गये। इस घटना के कारण समस्तीपुर दरभंगा पथ घंटो जाम रहा।
विज्ञापन
dtc-add-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *