बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज पीएमसीएच जा कर पत्रकार इन्द्रजीत डे के घायल पुत्र आकाश डे को देखा, उनका कुशल छेम पूछा तथा चिकित्सकों को निदेश दिया कि वे घायल आकाश डे कि चिकित्सा मे कोई कमी नहीँ रहने दें, उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाय | ज्ञातव्य है के कल एक आपराधिक घटना मे पत्रकार इन्द्रजीत डे के पुत्र आकाश को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था|
अभी आकाश उनकी चिकित्सा पीएमसीएच के आईसीयू मे हो रही है |
स्वास्थ मंत्री ने पीएमसीएच के आईसीयू एवम इमर्जेन्सी वार्ड मे इलाज करा रहे अन्य मरीजों के पास जा कर उनका हाल पूछा तथा उनको दी जा रही चिकित्सा सेवा के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली | उन्होंने चिकित्सकों से कहा की वे पूरे सेवा भाव से मरीजों कि सेवा करें, उनके दिलों को जीतें |