स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस का आयोजन

o-1

अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस का आयोजन बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा पटना एवं जिला आर्य सभा पटना के संयुक्त तत्वाधान में श्री मुनीष्वरानन्द भवन, नया टोला पटना के प्रागंण में धूम-धाम से मनाया गया। प्रातः 08.00 बजे वेद मंत्रों से यज्ञ एवं गोष्ठी करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में सभा प्रधान डाॅ0 संजीव चैरसिया (विधायक) एवं श्री अरूण कुमार सिन्हा (विधायक) श्री सत्यदेव प्रसाद गुप्ता (कोषाध्यक्ष) डा0 व्यास नंदन शास्त्री, (मंत्री) श्री विद्याभूषण (जिलाध्यक्ष) सहित डाॅ0 संजीव यादव, श्री संजय कुमार, श्रीमती रेखा कुमारी सहित हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ध्वजारोहण के पश्चात् स्वामी श्री श्रद्धानंद के जीवन पर प्रकाष डालने हेतु सभा का आयोजन सभा प्रधान डाॅ0 संजीव चैरसिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की श्री चैरसिया ने गुरूकुल षिक्षा प्रणाली, शुद्धि आंदोलन एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके उल्लेखनीय योगदान की चर्चा की। कुम्हरार के विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा ने स्वामी जी के पद चिन्हों पर चलने की लोगों से अपील की। मंत्री शास्त्री जी ने आर्य जगत में उनकी प्रेरणादायक सेवा का उल्लेख किया। सत्यदेव गुप्त ने हिन्दु मुस्लिम एकता हेतु उनके प्रयासों का जिक्र किया। इसके अतिरिक्त सर्व श्री विद्याभूषण, संजीव यादव, संजय कुमार, मनोज आर्य, महादेव प्रसाद, पुरूषोतम कुमार, अविनाष कुमार, अषोक कुमार गुप्ता एवं विनोद षस्त्री ने भी अपने विचार रखें।
इस अवसर पर दहेज प्रथा एवं बाल-विवाह के विरोध तथा शराब बंदी पर विशेष चर्चा हुई शपथ पत्र भी पढ़ा गया। इन कार्यो के लिए जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया । अन्त में सभा मंत्री डाॅ0 व्यास नंदन शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापण किया।

विज्ञापन

dtc-add-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *