पटना .29 अप्रैल .-स्वरोजगार से युवा अपनी तकदीर बदल सकते है |रोजी रोटी का जुगार होने के बाद ही आप समाज के सार्थकता के सहभागी बन सकते है |ये बाते आज डीआईजी विकास वैभव ने बोरिंग कैनाल रोड में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अवस्थित माँ शारदा काम्प्लेक्स में अत्याधुनिक मोबाइल आउटलेट अम्बे संचार का उद्घाटन करते हुए कहा | उन्होंने कहा की स्वालंबन बेरोजगारी दूर करने का सबसे सशक्त माध्यम है | इस अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार सिंह ,गुरु डॉ एम रहमान ,विकाश्चन्द्र उर्फ़ गुडू बाबा भी बतौर अतिथि उपस्थित थे | आगत अतिथियो का स्वागत अम्बे संचार के प्रमुख अनुज कुमार सिंह और विकाश शाही ने किया |अनुज कुमार सिंह ने कहा की इस आउटलेट में सस्ते दर पर सभी प्रमुख कंपनियो के हेंडसेट मोबाइल उपलब्ध है |ग्राहकों को आकर्षक छुट भी दी जा रही है | यह पटना में अपने तरह का पहला सबसे हाई टेक मोबाइल शो रूम है |
स्वरोजगार से युवा बदल सकते है अपनी तकदीर –विकास वैभव
