स्वराज इंडिया ने जारी किया निगम चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र

img-20170414-wa0028
*स्वराज इंडिया ने जारी किया निगम चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र। “पर्यावरण” को मुख्य राजनीतिक मुद्दा बनाने वाली देश की पहली पार्टी बनी स्वराज इंडिया।*
• *दिल्ली नगर निगम के जरिये पहली बार चुनावों में हिस्सा ले रही स्वराज इंडिया ने जारी किया निगम चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र।*
• *पर्यावरण” को मुख्य राजनीतिक मुद्दा बनाने वाली देश की पहली पार्टी बनी स्वराज इंडिया।*
• *पार्टी अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने प्रस्तुत किया साफ दिल्ली के लिए पार्टी की योजना। “साफ दिल, साफ दिल्ली” का दिया नारा।*
• *कचरा, प्रदूषण, महामारी मुक्त और स्वराज-युक्त दिल्ली बनाने की स्वराज इंडिया ने की घोषणा।*
• *जहाँ सभी पार्टियां दिल्ली को एक दूसरे से मुक्त करने में लगी हैं। वहीं स्वराज इंडिया दिल्ली को गन्दगी से मुक्त करने में लगी है।*
• *सामाजिक-राजनीतिक संगठन ‘स्वराज अभियान’ का आज स्थापना दिवस।*
• *स्वराज इंडिया के उम्मीद्वारों ने अपने-अपने वार्ड में मनायी अम्बेडकर जयंती।*
नगर निगम चुनाव से ठीक दस दिन पहले नवगठित राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि पिछले 5 मार्च को ही पार्टी ने “साफ दिल, साफ दिल्ली” के नाम से नगर निगम के लिए अपना दृष्टिपत्र जारी किया था। उसी दृष्टिपत्र के आलोक में स्वराज इंडिया ने अपनी विस्तृत योजना दिल्ली के लोगों के समक्ष रखी है।
स्वराज इंडिया देश में “पर्यावरण” को मुख्य राजनीतिक मुद्दा बनाने वाली पहली पार्टी है। पार्टी ने निगम चुनाव में अपना पूरा फ़ोकस “पर्यावरण और स्वच्छता” पर ही रखा है।
मीडिया के समक्ष पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा, “ऐसे समय में जबकि दिल्ली की बदहाली के लिए जिम्मेवार पार्टियाँ फिर से जनता के बीच पाँच साल और मांगने आ रही हैं, स्वराज इंडिया एक सच्चे विकल्प के तौर पर उभर रही है। पिछले दस साल से एमसीडी पर राज कर रही बीजेपी दिल्ली की गन्दगी और भ्रटाचार के लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार है। आम आदमी पार्टी ने जनता में आशा जगायी, लेकिन उसकी सरकार ने पिछले दो सालों में जनता के साथ सिर्फ़ धोखा ही किया। कांग्रेस तो दिल्ली की हर समस्या और घोटाले की जड़ में है। आज इन तीनों पार्टियों के पास न तो कुछ हिसाब देने को है, न ही कुछ आगे की ठोस योजना है। इसलिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सब सिर्फ एक दूसरे के पीछे पड़ी रहती हैं,  दिल्ली को एक दूसरे से मुक्त करने में लगी हैं। सिर्फ स्वराज इंडिया दिल्ली को गन्दगी से मुक्त करने में लगी है। सिर्फ़ स्वराज इंडिया के पास दिल्ली को साफ़ करने की ठोस योजना है। सिर्फ स्वराज इंडिया झगड़े और शिकायत की जगह सर झुकाकर सेवा करने के लिए खड़ी है।
हम चुनाव के लिए झूठे वादे की लिस्ट पेश नहीं कर रहे। हम बस एक वादा करते हैं – साफ़ दिल से साफ़ दिल्ली बनाएंगे! हमने इसकी पूरी योजना बनाई है। दिल्ली की जनता स्वराज इंडिया को मौका देगी तो ये एक वादा पूरा करके दिखायेंगे।”
दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए स्वराज इंडिया के घोषणापत्र के मुख्य बिंदु:
*कचरा मुक्त दिल्ली:*
• हर घर, दुकान, ऑफिस और खोमचे के लिये MCD “टू बिन वन बैग” स्कीम चलाएगी। एक बैग में कागज़, गत्ते, पैकेट, प्लास्टिक, कांच, पन्नी, अदि डालना होगा जो दुबारा इस्तेमाल हो सके। हरे कूड़ेदान में रसोई का कूड़ा, फल-सब्जी और पत्ते जैसा गीला कूड़ा डलेगा जिसकी खाद बन सके। लाल कूड़ेदान में धूल-मिट्टी, मेडिकल वेस्ट जैसी चीजें जिन्हें फेंकना ही पड़ेगा।
• हर बस्ती और कॉलोनी में हर रोज एमसीडी की कचरा वैन आएगी जो घर-घर से कचरे को अलग-अलग डब्बों में ले जायेगी। ढलाव में सूखे कूड़े, गीले कूड़े और मलबे के लिए अलग जगह होगी।
• ज्यादातर कूड़ा लैंडफिल में नहीं जायेगा। रसोई के कूड़े और पत्तों की खाद बनेगी, इसे पार्कों में इस्तेमाल किया जायेगा। रैग-पिकर और कबाड़ी के सहयोग से सूखे कूड़े को अलग-अलग कर ज्यादातर चीजों को इंडस्ट्री द्वारा दुबारा इस्तेमाल किया जायेगा, बाकी वेस्ट और मलबे का इस्तेमाल सड़क बनाने में होगा।
• ढलाव पर CCTV कैमरा लगेंगे ताकि कूड़ा नियमित उठे। साथ ही कूड़े वाले ट्रक में GPS से निगरानी होगी।
• कच्ची नौकरी पर लगे सफाई कर्मचारियों को पक्के कर्मचारियों के बराबर पैसा मिलेगा।
• हर महीने टाइम पर वेतन मिलेगा, मास्क-ग्लोव और औजार मिलेंगे और काम की सख्त निगरानी भी होगी।
*प्रदूषण-मुक्त दिल्ली:*
• सड़कों और गलियों में रात को झाड़ू लगेगी और छिड़काव होगा ताकि दिन में धूल न उड़े। बिल्डरों पर पाबन्दी लगेगी कि वो हवा में रेत-मिट्टी न उड़ाएं।
• शहर में कहीं भी पत्ते या प्लास्टिक जलाने पर सख्त पाबन्दी लगेगी। अपने इलाके में पेड़ और घास लगाने के लिये RWA और बस्ती सभा को सहयोग मिलेगा।
*डेंगू-मुक्त दिल्ली:*
• नगर निगम शहर में ‘मिशन डेंगू’ चलाएगी ताकि साल भर मच्छर पैदा होने से रोका जा सके, मलेरिया-डेंगू-चिकनगुनिया की जल्द पहचान और मुफ्त इलाज हो सके।
• शहर में बारिश के पानी की निकासी के लिए कण्ट्रोल रूम होगा। नालों की सफाई के लिए डिसिल्टिंग होगी, सीवर सफाई के लिए सक्शन और जेटिंग मशीन बढ़ेंगी।
*साफ़-सुथरी दिल्ली:*
• हर बाजार, पार्क जैसी जगह पर बाथरूम होगा, हर जगह महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था होगी।
• साफ़-सुथरे और सुन्दर पब्लिक पार्क के लिए घास, वाकिंग ट्रैक, मास्ट लाइट और बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था होगी।
• रेहड़ी-पटरी वालों को नियमित लाइसेंस देकर एक जगह पर फिक्स किया जायेगा, ताकि उन्हें इंस्पेक्टर और पुलिस को रिश्वत न देनी पड़े और सारी सड़क पर जाम न रहे।
• लाइसेंस वाली खाने की रेहड़ी में साफ़-सफाई की विशेष जांच होगी।
• सडकों पर खड़ी गाड़ियों से जाम को हटाने के लिए एमसीडी नयी मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाएगी, अवैध पार्किंग के धंधे बंद करवाएगी।
• आवारा जानवरों से मुक्ति लिए गौशाला को प्रोत्साहन दिया जायगा, कुत्तों की नसबंदी और बंदरों को जंगल भेजने की व्यवस्था होगी।
*स्वराज-युक्त दिल्ली*
• मोहल्ले की सफाई के सभी फैसलों में RWA या बस्ती सभा की राय ली जाएगी। हर RWA को स्थानीय रख-रखाव के लिए एकमुश्त ग्रांट मिलेगी।
• इलाके में सड़क, पार्क, बिजली के काम का पेमेंट जनता के बीच काम का हिसाब देने के बाद होगा।
• जहाँ भी रिहायशी इलाके में शराब के ठेके हैं, वहां अगर स्थानीय महिलाएं चाहें तो उन्हें बंद करवाया जायेगा।
• नगर निगम के स्कूल चलाने में बच्चों के मां-बाप की राय ली जाएगी। स्कूलों में खाली पोस्ट भरी जाएँगी।
• दिल्ली सरकार या तो निगम के स्कूल चलाये, या फिर उनका पूरा खर्चा अनुदान के रूप में दे, यह मांग की जाएगी।
• नगर निगम के बड़े हस्पताल अगर राज्य सरकार अपने अंतर्गत लेना चाहे तो उसे दिए जाएंगे। छोटी डिस्पेंसरी की व्यवस्था बेहतर की जाएगी।
• साफ़ दिल्ली मिशन में सभी नागरिकों और खासतौर पर स्कूल के बच्चों को शामिल किया जायेगा, ताकि हर घर का माहौल भी बदले।
• कम्युनिटी सेंटर और भवन के रख-रखाव के लिए ज्यादा फण्ड दिया जायेगा, जिसकी निगरानी स्थानीय जनता करेगी।
प्रेस वार्ता में योगेंद्र यादव ने कहा, “हमारे पास कोई सरकार नहीं है। बड़े-बड़े होर्डिंग और टीवी विज्ञापन के पैसे नहीं हैं। लेकिन सच है। साफ़ दिल है। साफ़ दिल्ली की एक सटीक योजना है।”
योगेंद्र यादव ने इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली की जनता से स्वराज इंडिया को एक मौका देने की अपील की है।
आज स्वराज इंडिया के सभी उम्मीद्वारों ने अपने-अपने वार्ड में अम्बेडकर जयंती भी मनाई। बता दें कि आज ही सामाजिक-राजनीतिक संगठन ‘स्वराज अभियान’ का स्थापना दिवस भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *