स्वराज अभियान के बिहार प्रवक्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मैं दिल्ली के सभी नागरिकों से वोट के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूँ। ये नगर निगम चुनाव दिल्ली का सबसे बड़ा चुनाव है क्योंकि सफ़ाई जैसी दिल्ली के सबसे गंभीर मुद्दे पर काम करने वाली सरकार एमसीडी की ही है। साथ ही ये भी कहा की दिल्ली की बदहाली का कारण उसी एमसीडी का नकारापन है जिसका शोषण पिछले दस साल से बीजेपी कर रही है। बीजेपी को लगता है कि अपने पार्षदों के टिकट काटकर पार्टी के पाप धुल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है जिसने नगर निगम के पैसे रोककर पिछले दो साल में कूड़े के ढेर पर सिर्फ़ ओछी राजनीति खेली है। ये वो पार्टी है जिसने अपने कुकर्मों के कारण दिल्लीवालों की हर उम्म्मीद को चकनाचूर किया है। तीसरी है कांग्रेस, जो दिल्ली की हर समस्या और भ्रष्टाचार की जड़ में है। दिल्ली की बदहाली की शुरुआत ही कांग्रेस ने की थी। बीजेपी तो आज सिर्फ़ कांग्रेस का दिल्ली को बदहाल करने का सपना ही पूरा कर रही है। ऐसी स्थिति में जनता के सवालों के जवाब और अपने काम का हिसाब दिए बिना ये तीनों पार्टियाँ फिर से बेशर्मी से वोट मांगते घूम रही हैं। सब जगह लोग कूड़ा-कचरा और गंदगी से परेशान हैं। पिछले 10 सालों में लोगों ने एमसीडी में भाजपा के नकारेपन को झेला है। दिल्ली जुमला, ड्रामा और घोटाला से तंग आ चुकी है।
जहाँ एक तरफ तीनों पार्टियों का एकमात्र मक़सद है दिल्ली को एक-दूसरे से मुक्त कराना, वहीं स्वराज इंडिया का मक़सद है दिल्ली को गंदगी से मुक्त कराना। इस बार के चुनावों में दिल्ली वालों के पास बड़ा मौका है। इस बार मौका है दिल्ली को ड्रामा, जुमला और घोटाला से मुक्ति दिलाने का। इस बार मौका है साफ़ दिल के साथ साफ़ दिल्ली के लिए काम करने वाले स्वराज इंडिया को चुनने का। ताकि आगे से दिल्लीवासियों को अफसोस न रहे। दिल्ली की बदहाली के लिए ज़िम्मेदार बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को सबक सिखाने का मौका है। ये तीनों पार्टियाँ जो आज जुमला, ड्रामा और घोटाला के परिचायक हैं, इनसे दिल्ली को मुक्ति चाहिए। साथ ही दिल्ली को कूड़ा, कचरा, डेंगू, चिकुनगुनिया, प्रदूषण से मुक्ति चाहिए।
इस बार स्वराज इंडिया के रूप में दिल्ली के सामने एक समर्थ और सार्थक विकल्प है। स्वराज इंडिया ने दिल्ली से सिर्फ़ एक वायदा किया है कि दिल्ली को साफ़ करेंगे। दिल्ली को कैसे साफ़, स्वच्छ और सुंदर बनाएँगे इसका ब्लूप्रिंट लोगों के सामने रखा है। स्वराज इंडिया के पास “साफ़ दिल, साफ़ दिल्ली” का विज़न है!