पटना 6 फरवरी।
स्वच्छ भारत पखवाड़ा के छठे दिन भी बिहार के कई जिलों में सीएससी ई गर्वनेंस लिमिटेड ने जागरूकता अभियान चलाया। इस क्रम में पटना और सुल्तानगंज के कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के द्वारा ‘‘महिला स्वाभिमान’’ के तहत महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया। पटना के डाकबंगला चैक पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और विधान पार्षद संजय प्रकाश मयूख, पटना नगर निगम की पार्षद पिंकी यादव और समाजसेवी सुजीत यादव ने जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया।
जागरूकता अभियान में शामिल बीजीपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख, निगम पार्षद पिंकी यादव, सीएससी के
स्टेट हेड संतोष तिवारी, स्टेट प्रोजेक्ट मेनेजर मुदित मणि, राज्य प्रबंधक सुनील कुमार।
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और विधान पार्षद संजय प्रकाश मयूख ने कहा कि इस प्रकार की जागरूकता अभियान चलाने वाले सम्मान के पात्र हैं। माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो स्वच्छता अभियान चलाया है उसे पूरे देशवासियों का समर्थन मिला है और लोग उत्साहित हैं। पार्षद पिंकी यादव ने स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना अत्यन्त जरूरी है। अगर इसे नजरअन्दाज किया जाता है तो कैंसर और विभिन्न बीमारियों का खतरा भी होता है। सीएससी के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सीएससी के सीईओ श्री दिनेश त्यागी जी के दिशा-निर्देश पर पूरे देश में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बिहार भी पीछे नहीं है।
इसके पूर्व जागरूकता अभियान के अन्र्तगत सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ और छात्राओं ने लोदीपुर से रोड शो निकाला जो डाकबंगला चैक पहुँचा। वहाँ उपस्थित सीएससी के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी, राज्य परियोजना प्रबन्धक मुदित मणि, राज्य प्रबन्धक सुनिल कुमार ने सभी महिलाओं और छात्राओं का स्वागत किया। सीएससी संचालिका रूमा घोष के नेतृत्व में सभी महिलाओं और छात्राओं को सेेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राज्य परियोजना प्रबंधक मुदित मणि ने किया। कार्यक्रम में पटना के जिला प्रबंधक कुमार रौशन भी उपस्थित थें। रोड शो में ऋषि,अमर ज्योति, रानी रेखा रॉय, चंद्र शेखर, ओम प्रकाश, वेद प्रकाश, पूजा कुमारी, सोनम कुमारी, शिवांगी कुमारी, ज्योति कुमार वार्ड पार्षद रानी, राजू, अजीत कुमार लाली सहित सैकड़ो की तादात में महिला-पुरुष ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
उधर सुल्तानगंज में सीएससी संचालक धर्मेंद्र प्रताप चैधरी ने भी स्वच्छता पखवाड़ा के अन्र्तगत जागरूकता अभियान चलाया गया। सीएससी भागलपुर जिला प्रबंधक मोहम्मद शम्स तबरेज के नेतृत्व में ‘‘महिला स्वाभिमान’’ के तहत महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया और सभी छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किया गया। उत्साहित छात्राएँ और महिलाओं ने सरकार की इस पहल को सराहनीय कदम बताया।