रविवार को स्वच्छ भारत पखवाड़ा के चौथे दिन भी सीएससी ने बिहार के कई जिलों में स्वच्छता अभियान और जागरूकता अभियान चलाया | लोदीपुर पटना में भी इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया | जिसमे स्वच्छता को लेकर अद्भुत और बेहतरीन पेंटिंग कर प्रतियोभागियों अपनी कला का प्रदर्शन किया |
पेंटिंग प्रतियोगिता की आयोजिका रुमा घोष ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा कराया जा रहा है | इस मौके पर पूजा कुमारी, मुकेश, रुमा घोष एवं 18 छात्र -छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया | सभी छात्र -छात्राओं को संचालिका रुमा घोष एवं पूजा कुमारी ने पुरस्कार का वितरण किया |