स्वच्छ भारत पखवाड़ा के तीसरे दिन भी सीएससी ने विभिन्न जिलों में अलग-अलग माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया। इसी क्रम में बिहार के सुल्तानगंज के कॉमन सर्विस सेंटर संचालक धर्मेंद्र प्रताप चौधरी द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी। रैली का नेतृत्व सीएससी भागलपुर जिला प्रबंधक मोहम्मद शम्स तबरेज ने किया। रैली में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर सुल्तानगंज के अलग-अलग पंचायत के कई कॉमन सर्विस सेंटर संचालक किशन सिन्हा जितेंद्र प्रताप चौधरी प्रमोद कुमार सौरभ भारती इत्यादि ने भी हिस्सा लिया यह रैली विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अबजुगंज पंचायत में समाप्त हुई।
स्वच्छ भारत पखवाड़ा के चौथे दिन रविवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।