केंद्र सरकार की बड़ी योजना और पीएम नरेन्द्र मोदी की वह महत्वाकांक्षी योजना जिसका जिक्र हर रैली, सभा, देश विदेश में किया जाता है। मोदी की स्वच्छ भारत अभियान का दिल्ली में क्या हाल है इसका बड़ा खुलासा हुआ है। नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने रिपोर्ट में इस का बड़ा खुलासा किया है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने वित्त वर्ष 2016-2017 की एक रिपोर्ट पेश की है। खासकर यह रिपोर्ट दिल्ली को लेकर है। विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट में पहला तो राशन घोटाले का खुलासा हुआ है। वहीँ सबसे बड़ी और चौकाने वाली बात यह है कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत अभियानन के तहत दिल्ली क्षेत्र में एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है। यह रिपोर्ट वित्त वर्ष 2016-17 की है। मीडिया की जानकारी के अनुसार दिल्ली क्षेत्र में इस योजना के तहत एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। साथ ही कई अन्य घोटाले और बड़ी बड़ी गड़बड़ियों का भी जिक्र किया गया है।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिल्ली में नहीं बना एक भी शौचालय!
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/pm.jpg)