आज महाकाल युवा संगठन की तरफ से स्लम बस्ती में बच्चों को भोजन कराया गया | संगठन के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार के नेतृत्व में गायघाट ज्युडिशियल एकेडमी स्थित झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वाले 200 से ज्यादा परिवार के बीच स्वास्थ्यवर्धक पारम्परिक भोजन खिचड़ी, चोखा एवम शुद्ध पेयजल वितरण की गया॥
साथ ही लोगो ने क्षेत्र के दर्जनों अभावग्रस्त बुनियादी जरूरतों की चर्चा की॥ महाकाल युवा संगठन द्वारा जल्द ही इनकी समस्याओं का उचित समाधान की जाएगी॥ लोगो मे आक्रोश इस बात पर थी कि नेता चुनावी समय प्रलोभन देकर वोट लेकर जीतने के बाद भूल जाते है॥ इस चुनाव में कोई प्रत्याशी इनसे मिलने नही गया है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले कन्हाई पटेल, शम्भू सैगल, रंजन यादव, भूषण माली, हिमांशु सिन्हा, मनीष चन्द्रवंशी, ऐनी सिंहा एवम कृष्णा पटेल ने गरीबो की सेवा की॥