
बेतिया :- पश्चिमी चंपारण जिला के बेतिया नौरंगाबाद में स्मैक बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर पकड़े गए। स्थानीय नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौरंगाबाग निवासी नारायण मिश्रा पिता नरेंद्र मिश्रा की आवास पर छापेमारी कर सौ ग्राम स्मैक व एक बोतल शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए एएसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पूर्वी चंपारण मोतिहारी के मोहम्मद सगीर एवं राजेश यादव व नोरँगाबाग के पप्पू कुमार तथा कमरान शामिल है। जांच के दौरान उनके पास से स्मैक का पॉकेट व शराब बरामद किया गया। उक्त तस्करो पर नगर थाना कांड संख्या 302/17 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि नारायण मिश्रा पर पूर्व में सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इनके साथ ही नारायण मिश्र विरुद्ध छह मामले दर्ज किए गए हैं। गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वही मौके पर नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
(सतेंद्र पाठक)
