स्मृति ईरानी के चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा पकड़ा

smriti_irani1

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा पकड़ने का मामला सामने आया है | स्मृति ने गोवा की एक शॉप में खुफिया कैमरा होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है | गोवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है | गोवा के बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कंडोलिम पुलिस से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है | खबरों की मानें तो स्मृति ने स्टोर में जो कैमरा पकड़ा है, वो सीसीटीवी कैमरा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *