बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि स्टार किड होने के बावजूद आलिया भट्ट बेहद सेंसिबल है। सोनम ने स्टार किड होने के प्रेशर पर बात करते हुए कहा है कि शुरुआत में कुछ पता नहीं होता था कि कहां जाना है, लेकिन आज जो जेनेरेशन आ रही है, वह बहुत स्मार्ट है। सोनम ने आलिया की तारी$फ करते हुए कहा कि वह स्टार किड होने के बावजूद काफी सेंसिबल है और कम उम्र में उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। सोनम ने कहा कि जब वह 21 साल की थीं तो उन्हें कोई पूछता था कि क्या आप फेमिनिस्ट हैं तो वह कह देती थीं कि हां मैं हूं लेकिन अब उन्हें लगता है कि आइब्रो बढ़ा कर घूमना और बिना ब्रा के रहना कोई फेमिनिज्म हो ही नहीं सकता। सोनम ने कहा कि उनका मन हो तो वह वैङ्क्षक्सग करें न हो तो न करें। मेकअप में रहे या न रहें, इन बातों का फेमिनिज्म से कोई लेना देना नहीं। यह सारी बातें अपनी च्वायस की बात होती है। कपड़ों का विचारों से कोई लेना देना नहीं है। खादी कपड़े पहनकर शो ऑ$फ करना उन्हें पसंद नहीं है।
स्टारकिड होने के बावजूद सेंसिबल है आलिया : सोनम
