सौर ऊर्जा से चलने वाला विमान ‘सोलर इंपल्स 2’ अहमदाबाद पहुंचा

solar impulse 2

वर्ल्ड टूर पर निकला सौर ऊर्जा से चलने वाला विमान ‘सोलर इंपल्स 2’ अपनी यात्रा के दौरान मंगलवार रात अहमदाबाद पहुंचा। दावा किया जा रहा है कि सौर ऊर्जा से चलने वाला यह पहला विमान है। रात 11 बजकर 25 मिनट पर सरदार वल्लभभई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से पहले इस विमान ने 30 मिनट तक हवा में चक्कर काटा। मस्कट से 15 घंटे का सफर तय करके विमान यहां पहुंचा है। सोलर इंपल्स के ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया है कि मोनाको स्थित मिशन कंट्रोल की ओर से बेरट्रांडपिकार्ड को बधाई। स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 25 मिनट पर उतरा। परियोजना के सह-संस्थापक और एसआई-2 के को-पायलट आंद्रे बोशबर्ग ने कहा कि यह परियोजना उर्जा बचाने के बारे में है, इसलिए विमान को हल्का बनाना बहुत महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *