सोनपुर में पिछले 13 फ़रवरी को दहेज़ के लिए विवाहित वंदना श्रीवास्तव की हत्या का मुख्य आरोपी किसलय श्रीवास्तव ने छपरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस दबिश से घबरा कर किसलय ने आत्मसमर्पण किया। किसलय मृतका का पति है। हालाकि मृतका के सास ससुर अभी भी फरार चल रहे हैं। मृतका के ससुर वीरेंदर प्रसाद श्रीवास्तव रिटायर्ड रेल कर्मी हैं।
गौरतलब है कि सबलपुर गावं निवासी अखिलेश्वर प्रसाद वर्मा ने पिछले 15 फ़रवरी को दहेज़ के लिए अपनी पुत्री की हत्या का आरोप अपने दामाद किसलय श्रीवास्तव एवं उसके माता पिता पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आपको बताते चलें कि इस कांड के आरम्भ में पुलिस की शिथिलता को देखते हुए मृतका वंदना के भाई नवनीत ने स्थानीय पुलिस के अधिकारियों से लेकर डीजीपी तक गुहार लगाई थी।
इस मामले में सोनपुर एसडीपीओ ने केस के आइओ को सही अनुसन्धान कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश भी दिया था। एसडीपीओ अतानु दत्ता स्वयं भी इस केस को अपने स्तर से देख रहे थें। प्रशासन की चौतरफा दवाब में घबरा कर मृतका वंदना के पति किसलय ने सरेंडर कर दिया।
जानकारी के अनुसार वंदना उर्फ़ रूबी की शादी सिमरिया के रिविलगंज निवासी वीरेंदर प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र किसलय से हुई थी। शादी के बाद किसलय अपनी प्राइवेट नौकरी छोड़ कर ससुराल वालों से 5 लाख रूपये की मांग करने लगे थे। इतना ही नहीं मांग पूरी करवाने के लिए वो वंदना को बुरी तरह से प्रताड़ित भी करते थे।
विज्ञापन