केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब नौ हजार रुपये की न्यूनतम पेंशन मिलेगी। यह मौजूदा साढ़े तीन हजार रुपये के मुकाबले 157.14 फीसदी अधिक है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के प्रभावी होने के बाद पेंशन में ऐसी बढ़ोतरी हुई है। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने पेंशनभोगियों के लिए वेतन आयोगों की सिफारिशें स्वीकार किए जाने
संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है। ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा भी मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। वेतन आयोग ने ग्रेच्युटी की सीमा में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी और महंगाई भत्ते में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी की भी सिफारिश की थी। सरकार ने आयोग की इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।