भारतीय शेयर बाजार बुधवार अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत की। इंडेक्स और निफ्टी में पहले घंटे के कारोबार के दौरान लगभग 0.7 फीसदी की तेजी दिखाई। इस तेजी के बीच सेंसेक्स 28,000 और निफ्टी 8500 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर कारोबार कर रहा है। दोनों मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 58 अंकों की उछाल के साथ 0.53 फीसदी की बढ़त लेते हुए 11100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.76 फीसदी की मजबूती के साथ 11609 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कैपिटल गुड्स, रियल्टी, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई के कैपिटल गुड्स,रियल्टी, मेटल, फार्मा और ऑटो इंडेक्स में 1-0.5 फीसदी की मजबूती दर्ज हुई है। कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में मामूली गिरावट बनी हुई है। बैंक निफ्टी में 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 227 अंक यानि करीब 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 28164 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 61 अंक यानि 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 8515 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इधर लगातार 4 सत्रों में अमेरिकी बाजारों में तेजी
देखने को मिली। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में 0.5 फीसदी तक की उछाल दर्ज की गई। जानकारों के मुताबिक अमेरिकी बाजारों में दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशक पोजीशन बनाने में जुटे हैं। इसके साथ ही ग्रीस में हुए समझौते और ईरान के साथ न्यूक्लियर डील के बाद आई क्रूड में गिरावट से अमेरीकी बाजारों को मजबूती मिल रही है। मंगलवार को डाओ जोंस 76 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। वहीं नैस्डेक 33.4 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।