सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था , पत्रकार भी अपराधियों के निशाने पर

img-20161112-wa0028

आज सासाराम में अपराधियो ने एक हिंदी दैनिक के पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह को गोली मार हत्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना के अमरा तालाब की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह वे अपने घर के समीप स्थित चाय दूकान पर खड़े थे तभी बाइक से आये अपराधियो ने उनके सीने में फायर झोंक दी। इसके बाद अपराधी भाग निकले। बुरी तरह से घायल पत्रकार की मौत बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में हो गई । पत्रकार पर हुई फायरिंग की यह खबर सासाराम समेत पूरे राज्य में फैल गयी | अॉल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह हत्याकांड की कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने तुरंत सूबे के मुख्ययंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी पीके ठाकुर से बात कर पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं मुआवजा देने एवं बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा है कि अगर बारह घंटे के अंदर अफराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरु किया जाएगा। हत्याकांड की निंदा करने वालों में एसोसिएशन के निरव समदर्शी,शकिल अहमद, शैलेन्द्र कुमार, अनिशुल वारा, मधुरेश प्रियदर्शी, रंजन सिंह, रजनीश सिंह एवं अक्षय झा समेत अन्य पत्रकार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *