नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर जुटे और वहां से वे संसद भवन की ओर मार्च करते हुए बढ़े। पार्टी का यह प्रदर्शन केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग को लेकर है।
‘आप’ ने गुरुवार को धमकी दी थी कि अगर प्रधानमंत्री ने तीन दिन के भीतर तीनों नेताओं को उनके पद से बर्खास्त नहीं किया तो पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी। आप के 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में स्मृति ईरानी के घर के बाहर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने 67 लोगों को हिरासत में ले लिया।