सुशील कुमार मोदी ने केन्द्रीय पर्यावरण व वन राज्यमंत्री को पत्र लिखा

sushil-modi

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल माधव दवे को पत्र लिख कर लालू यादव के निर्माणाधीन 700 करोड़ के मॉल की मिट्टी खपाने के लिए पटना के चिड़ियाघर में बिना किसी आवश्यकता के 90 लाख की मिट्टी भराई व 4 फुट ऊंचा पाथवे (मार्ग) के निर्माण की शिकायत कर केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकारण ;ब्मदजतंस र्वव ।नजीवतपजलद्ध की टीम से इसकी जांच कराने की मांग की है।
श्री मोदी ने पत्र में लिखा है कि चिड़ियाघर में अभीतक 5 लाख घनफुट मिट्टी तीन महीने तक रात में हाइवा से करीब 1000 ट्रिप लगा कर ढोया गया जबकि वन्य प्राणी क्षेत्र में शाम से लेकर सुबह तक किसी भी तरह के निर्माण कार्य वर्जित है।
श्री मोदी ने शिकायत की है कि-
ऽ संजय गांधी जैविक उद्यान के भीतर बिना किसी जरूरत के लालू यादव के मॉल की मिट्टी को खपाने के लिए पाथवे का निर्माण नियमों की घोर अवहेलना कर किया गया है।
ऽ इस पाथवे का निर्माण केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मास्टर प्लान को दरकिनार कर कराया गया है।
ऽ 4 फुट ऊंचे तटबंध जैसे इस रास्ते के निर्माण से चिड़ियाघर का पूरा क्षेत्र न केवल अनेक भागों में बंट जायेगा बल्कि इसके अंदर के प्राकृति नाले भी अवरुद्ध हो जायेंगे और बरसात के दिनों में पूरा उ़़द्यान झील में तब्दील हो जायेगा।
ऽ इस मिट्टी की कीमत बिहार वन्यप्राणी संरक्षण कोष से चुकायी गई, जबकि 334.41 करोड़ रुपये से गठित संरक्षण कोष के ब्याज की राशि केवल वन्य प्राणियों के संरक्षण पर ही खर्च की जा सकती है।
ऽ 90 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस रास्ते का निर्माण कार्य बिना टेंडर के कराया जा रहा है, जो नियम विरूद्ध है।
ऽ चिड़ियाघर में इसकी कोई आवश्यकता नहीं थी फिर भी एक राजनेता के 700 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मॉल की मिट्टी खपाने और उसे आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए यह निर्माण कराया जा रहा है।
श्री मोदी ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को लिखे पत्र में केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकारण की टीम से इस पूरे मामले की जांच कराने व कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *