पटना. बिहार के चंपारण जिले के कलैक्टोरेट में दो सरकारी अधिकारियों को एक दोस्त के साथ शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. बता दें कि बिहार में शराब पर प्रतिबंध है. गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में जिलाध्यक्ष रमन कुमार, राजस्व विभाग के अधिकारी संजय कुमार और मनोज कुमार और उनके दोस्त सुनील कुमार ऑफिस का समय पूरा होने के बाद ऑफिस में ही शराब पी रहे थे.
इस बात की जानकारी डीएम के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी अजीत कुमार ने दी. डीएम को जैसे ही जानकारी मिली कि कुछ लोग दफ्तर में बैठकर शराब पी रहे हैं तो उन्होंने परिसर में छापा मारा. अजीत कुमार ने बताया कि दोनों अधिकारियों को निलंबित कर सभी तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. तीनों के साथ एक और अधिकारी भी शामिल था जो समय से भागने में कामयाब रहा. भाग चुके अधिकारी को ढूंढा जा रहा है.
बता दें कि बिहार में साल 2016 से शराब पर बैन लगा दिया गया है और खबर है कि राज्य सरकार बहुत जल्द बिहार में खैनी पर भी प्रतिबंध लगा सकती है. इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र को खत लिखकर इसे खाद्य पदार्थ में शामिल करने की बात कही है ताकि उस पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार मिल सके.
इसके अलावा राज्य सरकार शराबबंदी कानून में बदलाव करने पर भी विचार कर रही है जिसमें शराब से जुड़ी मामूली धड़पकड़ में जेल की जगह जुर्माना लगाया जाए. ताकि जेल में भीड़ कम हो और बढ़ते मुकदमों में कमी आए. दरअसल शराबबंदी कानून के आने के बाद से लगातार राज्य में धड़पकड़ जारी है.