पटना नगर निगम के अंतर्गत वार्ड 39 की पार्षद भारती देवी अपने क्षेत्र में चौमुखी विकास पर जोर दिया है। वे अपने वार्ड 39 में गली गली घुम घुम कर हर काम को सफलता पुर्वक कर रही है। उनका कहना है कि “सुन्दर होगा वार्ड 39 का हर छोर, क्योंकि हम काम करेंगे वार्ड के चारों ओर…”
आज वार्ड 39 स्थित नौलखा कोठी भँवर पोखर बगीचा में भूगर्भ नाला एवं पी॰सी॰सी॰ सड़क का निर्माण कार्य स्वयं उपस्थित होकर करवाते हुए कार्य की गुणवत्ता का ख्याल भी रख रही थी। भूगर्भ नाला और पीसीसी सड़क का निर्माण आज स्थानीय लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।