मुंगेर: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत स्कूली बैग का वितरण

(विवेेेक कुमार )

आज मुंगेर जिला अंतर्गत खरगपुुुर प्रखंंड के रंगनाथ उच्च विद्यालय (बनाहरा)तथा कन्या प्राथमिक विद्यालय(मिल्की)में नवयुवक सेवा संघ के संस्थापक सह समाजसेवी श्री राजेश कुमार मिश्रा जी के द्वारा प्रधानाचार्य सम्मान समारोह के साथ सुकन्या संविर्द्धि की ओर एक पहल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत बच्चीयों के बीच लगभग 525 स्कूल बैग का वितरण किया गया।जिसमें मुख्य रूप से नवयुवक सेवा संघ के संस्थापक श्री राजेश कुमार मिश्रा के साथ-साथ मीडिया प्रभारी -मनोज कुमार रघु, प्रवक्ता-आशीष कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद-विजय मंडल,मुकेश कुमार मिश्रा, गुलशन तथा सैकड़ों नवयुवक सेवा संघ के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।श्री मिश्रा ने कहा की बेटियों को आजकल हर माँ बाप जन्म लेते ही बोझ समझ लेते हैं,यही एक कारण है की बेटियां चाह कर भी उच्च शिक्षा नही पा सकती है ।इसीलिए जबतक बेटी पढ़ेगी नही तबतक देश बढ़ेगी नही,यही काऱण है कि सुकन्या समृद्धि की ओर एक पहल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान लाया गया है जिससे बेटियां उच्च शिक्षा पा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *