सी.एस.सी.ई. के द्वारा जी.एस.टी. पर एक वृहत् कार्यशाला का आयोजन

img-20170614-wa0253

जीएसटी से आम जन को पूर्णरूप से कैसे अवगत कराया जाय, इसके कार्यान्वयन व कार्यप्रणाली पर जनता में समझ आदि पर दिनांक 14-06-2017 को पटना के एभीआर होटल मे सी.एस.सी.ई. के द्वारा जी.एस.टी. पर एक वृहत् कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे सी,सओ सीएससी ऋषिराज सिह और सीएफओ सीएससी राहुल कृष्णा उपस्थित थे।मुख्य वक्ता सी .ऐ.राजीव झा थे।
कार्यषाला में मुद्दों पर जीएसटी के ओवरव्यू के साथ-साथ ही लेवी-एक्जंपसन टेक्स,रस्टेषन, वेल्युएषन इन जीएसटी, डिमांड-रिकवरी, जीएसटी पर अपील-रिव्यू-रिविजन, एंस्पेक्सन, सेटलमेंट, पेनाल्टी आदि पर चर्चा हुई। साथ ही व्यवसाइयों पर इसकी गलत और आधी-अधूरी जानकारी के कारण हो रहे घबराहट को दूर करने पर ही चर्चा हुई
धन्यवाद संबोधन राज्य हेड संतोष तिवारी ने दिया। उक्त अवसर पर राज्य परियोजना प्रबंधक मुदित मणि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *