मैनाटाँड़:- प0 चंपारण के मैनाटांड़ भारत- नेपाल सीमा पर स्थित पचरौता एसएसबी ने सोमवार को पीलर संख्या 425 के पास नेपाल से बाइक पर लेकर आ रहे तीन सौ एमएल का 145 बोतल साॅफी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा। उप सेनानायक अंजय कुमार रजक ने बताया कि जवानों के द्वारा सीमा गश्ती के दौरान कामयाबी मिली। उन्होनें बताया कि तस्कर रामनगर थाना के तौलाहा गांव के मनीष यादव को भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है। जबकि शराब समेत बाइक कि किमत 44 हजार 5 सौ आंकि गई है। इधर इनारवा एसएसबी ने रविवार की रात इनारवा के हनुमान गली से तीस बोतल साॅफी शराब को जब्त किया है। जवान को देख तस्कर नौ दो ग्यारह हो गये।
सतेंद्र पाठक