पटना : सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को एक बजे जारी कर दिया गया. सभी जोन का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि पांच मई को 10वीं के नतीजे जारी किये जाने की संभावना है. इस साल परीक्षा में कुल 31,14,831 परीक्षार्थी बैठे थे. इनमें 18,27,472 छात्र कक्षा 10 और 12,87,359 छात्र कक्षा 12वीं के हैं. सीबीएसई परीक्षा का परिणाम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. वेबसाइट पर परीक्षा का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले रौल नंबर भरना है. इसके बाद स्कूल नंबर और सेंटर नंबर भरना है. फिर एडमिट कार्ड नंबर भरना है. इसके बाद सबमिट करने पर आपका परीक्षा परिणाम सामने आपके स्क्रीन पर आ जायेगा. मालूम हो कि वर्ष 2019 में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से चार अप्रैल के बीच आयोजित की गयी थीं. इसमें करीब 31 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पटना के लोयला स्कूल के सार्थक वत्स को 97.4 फीसदी मार्क्स मिले हैं. पटना के ही डीएवी, बोर्ड कॉलोनी के अरमान को 96.8 प्रतिशत मार्क्स आर्ट्स स्ट्रीम में में मिला है वहीं डीएवी बोर्ड कॉलोनी की पंखुड़ी को कॉमर्स स्ट्रीम में 97 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं. बिहार की बात करें तो बिहार से कुल 71 हजार 911 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल हुए थे. बिहार में सीबीएसई की ये परीक्षा 210 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. सीबीएसई बोर्ड के नतीजों की बात करें तो इस बार भी टॉपर बनने का गौरव लड़कियों ने हासिल किया है. 12वीं की परीक्षा में कुल 83.4 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. सीबीएसई की चेयरमैन अनिता करवाल ने बताया कि पास हुए विद्यार्थियों में 88.7 लड़कियां, 79.5 प्रतिशत लड़के और 83.3% ट्रांसजेंडर पास हुए. इस बार हंशिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 12वीं परीक्षा में टॉप किया है. उन दोनों को 500 में से 499 नंबर आए हैं. हंसिका डीपीएस गाजियाबाद, तो वहीं करिश्मा मुजफ्फरनगर की छात्रा हैं.
साभार- बिहार ब्रेकिंग