सीएससी ने किया जिलों में आधार मेला का आयोजन, दिव्यांगो, वृद्धों और महिलाओं ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

aadhar-mela-1

पटना | सीएससी ई गवरनेंस के अंतर्गत गुरूवार को बिहार के लगभग सभी जिलों में आधार मेला का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत जिलों में निर्धारित जगहों पर आधार कार्ड निबन्धन कराया गया।
इसकी जानकारी देते हुए सीएससी के स्टेट हेड संतोष तिवारी ने बताया कि आधार मेला के माध्यम से पूरे राज्य में बड़ी संख्या में आधार का इनराॅलमेन्ट कराया गया है। इस मेले में दिव्यांगो, वृद्धों और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

aadhar-mela-3

उन्होने बताया कि बांका जिला में जिलाधिकारी कुन्दन कुमार ने आधार मेला का उद्घाटन किया। बांका में बड़ी संख्या में वैसे लोग जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है उन्होने आधार मेला में अपना निबन्धन कराया। जिलाधिकारी कुन्दन कुमार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षित लाभान्वितों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया।
वहीं दरभंगा में आधार मेले का उद्घाटन डीआईओ ने किया। विभिन्न जिलों में आयोजित आधार मेला में प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थें |
स्टेट हेड संतोष तिवारी ने आधार मेला की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभिन्न जिलों में कार्य कर रही सीएससी टीम की जमकर प्रशन्सा की। उन्होने घोषणा कि हर माह की 24 तारीख को आधार मेला का आयोजन किया जाएगा। गया। पटना में इसका आयोजन विक्रम में ब्लाॅक कैम्पस में हुआ। जिसमें राज्य यूआईडी प्रबन्धक निर्मल कुमार उपस्थित थें।
विभिन्न जिलों में आयोजित आधार मेला में प्रमुख रूप से राज्य परियोजना प्रमुख मुदित मणि, अरूण कुमार आदि उपस्थित थें।

विज्ञापन

iso

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *