सीएससी और डिजिटल प्रशिक्षण केन्द्रों का हुआ निरिक्षण, जीविका की दीदी लोंगो से डिजिटल प्रशिक्षण की अपील

img-20170816-wa0016
बुधवार को बिहार के वैशाली और समस्तीपुर में सीएससी ई गर्वनेस के द्वारा संचालित डिजिटल प्रशिक्षण और वाई-फाई चैपाल के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्र्तगत सीएससी बिहार के हेड संतोष तिवारी ने जीविका की दीदी लोंगो से डिजिटल प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया।
भारत सरकार की कैशलेस परियोजना के अन्र्तगत जीविका द्वारा संचालित स्वयं सहायता समुह के सदस्यों और ग्रामीण  क्षेत्रों  में रहने वाले विभिन्न उम्र के लोंगो के लिए चलाये जाने वाले डिजिटल प्रशिक्षण के लिए आयोजित जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रमुख संतोष तिवारी ने कहा कि कैशलेस लेन-देन प्रक्रिया से बिचैलियो और दलालों मुक्ति मिलेगी और लाभ का पुरा पैसा लाभान्वितों को मिलेगा। इसलिए सरकार निःशुल्क डिजिटल प्रशिक्षण कराने का कार्य कर रही है। जिससे आप इसका लाभ उठायेें और गाँव-गाँव तक इसका प्रचार करें। स्वयं सहायता समुहों के सदस्यों को भी इसका लाभ जल्द मिलेगा। वत्र्तमान समय में विभिन्न सीएससी सेन्टर और विभिन्न कम्पनियों के द्वारा ग्रामीण  क्षेत्रों में डिजिटल प्रशिक्षण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
img-20170517-wa0005
सीएससी के राज्य परियोजना अधिकारी मुदित मणि ने स्वयं सहायता समुह की महिलाओं को इस प्रशिक्षण में भाग लेने और अपने माध्यम से और लोंगो को प्रशिक्षित करने की अपील की। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत कार्य कर रहे प्रशिक्षण सेन्टर के संचालकों को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का निर्देश दिया।
उद्घाटन के पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के क्रम में सीएससी की टीम ने सीएससी केन्द्रों का औचक निरिक्षण भी किया गया तथा इस क्रम में उनकी शिकायतें भी सुनी और जिन केन्द्रों डिजिटल प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित हो रहा है वहाँ उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया।
इस दौरान सीएससी के इडीएम केशव भी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *