मंगलवार को पटना के होटल ए भी आर में सीएससी वसुधा केंद्र संचालकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के सभी जिलों से सी एस सी संचालकों सम्मिलित हुए जिनकी संख्या 700के करीब रही साथ ही साथ सभी जिला के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन सी एस सी के सी ई ओ डॉ दिनेश त्यागी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्री त्यागी ने सी एस सी संचालकों को निर्देशित किया और इस वर्ष की मुख्य कार्य की जानकारी दी और बताया की सी एस सी पूरे बिहार में पंचायत स्तर पर क्रियाशील है और तीस हजार की संख्या में है। और सभी मुख्य परियोजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी तरीके से संचालित कर रहा। श्री त्यागी ने भी एल ई लोगो को बताया कि सी एस सी अपने कार्यों से समाज में बदलाव का प्रतीक के रूप में जाना जा रहा है।
सी एस सी इस वर्ष सामाजिक आर्थिक जनगणना का भी कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में आए सभी लोगो का स्वागत स्टेट हेड संतोष तिवारी ने किया एवम श्री तिवारी ने एस सी की विगत वर्षों में बिहार के सफलता के लिए संचालकों को और सी एस सी की राज्य इकाई को धन्यवाद भी दिया।
कार्यक्रम में राज्य परियोजना प्रबंधक मुदित मनी ने आयुष्मान भारत और श्रम योगी मान धन योजना की जानकारी भी दी और सी एस सी संचालकों को अधिक से अधिक लोगों को लाभार्थी बनाने की अपील की। श्री मनी ने बताया कि सी एस सी के माध्यम से सवा लाख से अधिक पेंशन कार्ड और दस लाख से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकृत कर लिया गया है।
एक अन्य वरिष्ठ प्रबंधक ने ए ई डी बल्ब यूनिट और बीमा सेवा की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रबंधक सुनील कुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक ओम प्रकाश ने किया।