पटना– लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे राज्य में उत्साह और भक्ति का माहौल है। इसी क्रम में 7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य मंत्रियों व अधिकारियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया।
प्रसाद ग्रहण करने वालों में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, षिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पथ निर्माण मंत्री नंदकिषोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी,
ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस, जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्याम रजक सहित अनेक विधायक एवं विधान पार्षद शामिल रहे।
इसके अलावा मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय अनुपम कुमार उपस्थित रहे।
प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं