पटना : स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तिरंगा फहराया और लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में बिहार का बड़ा योगदान रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी नेतृत्व वाली सरकार न्याय के साथ विकास का काम कर रही है.
गांधी मैदान से अपने संबोधन को दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण बने हालात को लेकर मैं सचेत हूं. कई प्रखंड में 50 प्रतिशत से कम रोपनी हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. बाढ़ के हालात पर भी सरकार नजर बनाए हुई है.
नीतीश कुमार ने हाल ही के दिनों में बिहार में हुए अपराध पर भी बोले. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त जो भी संस्था हो, बख्शे नहीं जाएंगे.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 योजनाओं का शुभारंभ किया:
>> संविदा पर नियोजित कर्मियों को सरकार की सौगात. मिलेगी सरकारी कर्मचारी जैसी सुविधा.
>> मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत पिछड़ी जाति के युवाओं को वाहन खरीद की कीमत का 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा.
>> हरित कृषि संयंत्र योजना शुरू होगी. प्रत्येक पैक्स को 50 लाख रुपए कृषि यंत्र खरीदने के लिए दी जाएगी.
>> अपराध नियंत्रण के लिए नंबर किए जाएंगे. 100 नंबर पर राज्य के किसी भी कोने से पुलिस को शिकायत की जा सकती है.
>> सभी विभाग से संपर्क के लिए जिज्ञासा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाएगा.
>> घर विहीन गरीब परिवार के लिए जमीन खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराएगी सरकार.
>> मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू करेगी सरकार.
>> सभी सरकारी अस्पताल में अब ओपीडी में इलाज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा.
>> जाति, आवास, आय प्रमाण पत्र की सुविधा अब ऑनलाइन.
>> एक सितंबर से 534 प्रखंड में ऑनलाइन दाखिल-खारिज की सुविधा.
>> दो अक्टूबर से अवर निबंधक कार्यालय को अंचल कार्यालय से जोड़ा जाएगा.
>> ऑनलाइन लगान जमा करने की योजना शुरू होगी.