मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 67वां जन्मदिन है, वे 68 साल के हो गए। नीतीश कुमार के जन्मदिन को लेकर देशभर से बधाइयां मिल रही है। CM नीतीश कुमार के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, “बिहार के सक्रिय मुख्यमंत्री एवं मेरे मित्र श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत के साथ देश की सेवा की है और बिहार में परिवर्तन लाने में उनकी भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय है।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मैं नीतीश जी की दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।”
सीएम नीतीश के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई
