पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। खुद नीतीश कुमार इन अटकलों को और तेज कर दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश ने साफ कहा कि वो ऐसा कोई आश्वासन नहीं दे सकते कि मांझी ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
6 महीने पहले मांझी को अपनी पसंद से सीएम बनाने वाले नीतीश का ये बयान क्या संकेत दे रहा है। नीतीश कुमार बागी विधायकों पर मांझी के बयान पर भी इशारों में ही नाराजगी जता चुके हैं। नीतीश ने कहा कि जेडीयू अपना काम ठीक से कर रहा है। जो पार्टी लाइन से अलग बयान दे रहे हैं उससे जेडीयू पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। गौरतलब है कि मांझी ने बयान दिया था कि बागी विधायकों की सदस्यता खत्म कराना सही नहीं था।