रोहित सिंह शौर्या ब्यूरो रिपोर्ट, हुसैनगंज प्रखण्ड के टेढ़ीघाट से होते हुए हबीबनगर की तरफ जानेवाली सड़क काफी समय से खराब है,इस सड़क के माध्यम से आस-पास के कई गांव जुडे हुए है,जिनमे मुख्य रूप से हबीबनगर,मिश्रौली,शंकरपुर,गोसोपाली,मचकना, सहबाजपुर,श्रृंगारपट्टी समेत कई गांव सड़क नही बनने की वजह से प्रभावित होते है,और वाहनों के आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
गांव सड़क नही बनने की वजह से प्रभावित लोग
ग्रामीणों का कहना है कि आज तक कितने नेता आये और गए लेकिन आज तक इस टूटे पड़े सड़क का निर्माण कार्य पूरा नही करवाया गया।
अनन्तः हम सभी ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है,की यदि सरकार हमारी नही सुनती है,और सड़क का निर्माण नही कराती है,तो हमलोग वोट का बहिष्कार करेंगे ,वोट नही देंगे.
इस मौके पर हरेंद्र मिश्रा,कैलाश यादव,साहेब गिरी,संतोष यादव,वसंद यादव,राजन यादव,विश्वजीत शर्मा,अजय पटेल,पिंटू यादव,संतोष यादव,शमशुद्दीन खान,रज्जाक मियां,प्रकाश शर्मा,रंजय यादव,विश्वकर्मा यादव,संजीव कुमार शामिल थे।
विज्ञापन