‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह से मुकाबले की तैयारी में जुटे सोनू सूद

अभिनेता सोनू सून फिल्मकार रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सिम्बा’ पर अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सोनू सूद ने कहा कि चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें बहुत सारा होमवर्क करना होगा। इससे पहले इस किरदार के लिए ‘सी हॉक्स’ के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने के बाद बॉलीवुड में एंट्री ले चुके आर. माधवन को चुना गया था लेकिन माधवन के कंधे में लगी चोट के कारण वह ‘सिम्बा’ का हिस्सा नहीं बन सके। यह बात उन्होंने खुद फैंस को बताई थी और ये जानकारी हम आपको पहले ही चुके हैं। इसके बाद माधवन के किरदार के लिए सोनू सूद को अप्रोच किया गया जिसके बाद उन्होंने इस किरदार के लिए हां कर दी। इसके साथ ही फिल्म में उनकी एंट्री हो गई और अब वो रणवीर सिंह और सारा अली के साथ फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनका निगेटिव कैरेक्टर है। सोनू सूद ने कहा, “मुझे लगता है कि बहु आयामी.. और ऐसी भूमिका, जिसमें काम चुनौतीपूर्ण हो, थोड़ा मुश्किल है, ऐसी भूमिका निभाना रोमांचक है और यह हमेशा एक कलाकार के लिए ऊंचा है। यह ऐसी फिल्म है, जिसके लिए मुझे कड़ी मेहनत और कुछ चीजों के अध्ययन की जरूरत है।” सोनू ने कहा, “एक बार फिल्म रिलीज हो जाए, तो लोगों को इस बारे में पता चल जाएगा और हां, इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की।” सोनू सूद को नकारात्मक किरदारों में खूब पसंद किए जाते हैं। इससे पहले वो ‘दबंग’ में सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं और फिल्म में उनके किरदार ने अपनी अलग छाप छोड़ी थी। इसके अलावा वो साउथ फिल्मों में भी खासे मशहूर हैं। बॉलीवुड पॉटबोयलर से जुड़े सभी तत्वों के साथ शेट्टी अपने आउट-एंड-आउट मसाला एंटरटेंमेंट के लिए पहचाने जाते हैं। ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *