सिंगर कल्पना के नाम खुला पत्र

Eman khaung uthi se bida…

इसका मतलब तो आप अच्छे से समझते होंगी #कल्पना दीदी भले आपको भोजपुरी न समझ आये।आपकी वाणी को शर्म नहीं आती भोजपुरी जैसे प्यारे बोली को अपने गानों के माध्यम से और अश्लील बनाते हुए।महज आपकी आवाज अच्छी है इसका मतलब यह कतई नही की आप कुछ भी गा ले आपको पैसा मिल जाये और प्रसिद्धि तो आपको मुरखनंद लोग दिला ही देते है।

kalpana-bhojpuri-singer-1चलिए मान लेते है कि आपको पैसे और सम्मान की जरूरत महसूस हो रही होगी तो आप असमिया में ही अश्लील गाने गा लेती।हमारे प्रान्त को बदनाम करने वाले अपने ही लोक के लालची गायक कम नही और ऊपर से आप भी जुड़ गई । इस पत्र के जरिये यह कतई नहीं समझियेगा की मैं मर्दवादी हूँ, #मर्दवादी तो आप है (अपने फूहड़ गानों से ) जो सिर्फ अपने मतलब की रोटी सेकते हुए नज़र आ रही है।और एक बात न ही मैं ब्राम्हणवादी हूँ। मैं एक स्त्री हूँ/एक लड़की हूँ मुझे आपके अश्लील गानों से मतभेद है आपसे कोई मनभेद नहीं ।

आपके अश्लील गाने यहाँ लिखने में तक शर्म आ रही क्योंकि यह कोई खिताब नहीं जिसे मैं बाग दे कर एलान करू की देखो गाँव वालों इनके अश्लील गाने यूट्यूब पर गाने सुनने के दौरान मेरे सामने भी आए जो इस प्रकार थे

सकेब न सेजिया पर
सिंह जी खाली शिलाजीत…

भेट भईल 10 मिनट ला
काम खटिया पर हो गइल….

पहिला राति में का का होला
हमरो के बता द फार्मूला सखी
देह में रहल की न तहार झूला सखी…

बीच रहरिया मे,दिन दोपहरिया में
जवानी चाट गईल…
आप गाते हुए तार तार नहीं हुई होंगी पर मैं लिखते हुए तार तार हो गयी।आपको समझ नही आयेगी क्योंकि आप ठहरी पैसो वाली और पैसों की इज्जत कई दफा एक स्त्री के इज्जत से बहुत कम होती है पर आपको समझ नहीं आती । आपके पास सिक्योरिटी हो सकते है पर गाँव घर की हम जैसो लड़कियों के पास नही। आपको तो पता ही है मर्दो के बारे में जब आपके ऊपर कुछ फेक सकते है बदतमीजी कर सकते है तो हम क्या है।

आपके गाने सुनकर लोग क्या महसूस करते होंगे यह आप अपने परिवार वालो से पूछे तो ज्यादा समझ आएगा पर बहानेबाजी नहीं चलेगी की समझ नही आता । अरे इतना तो समझ आता होगा कि आप जो गा रही अश्लील है जिसे खासकर एक स्त्री होने के नाते आपको नहीं गाना चाहिए । जहाँ स्त्रियां अपने हक, सम्मान ,बराबरी की लड़ाई वर्षो से लड़ रही है वही आप #खेसारी #गुड्डू रंगीला ……की बराबरी कर रही ।

आप जो कर रही वह दो-दो स्तरो पर शोभनीय नहीं । एक तो आपने हमारी भोजपुरी को अश्लीलता की चरम पर पहुचाने में पूर्ण रूप से सहयोगी साबित हुई है । और दूसरा लड़कियों /स्त्रियो के इज्जत का जो हवा उड़ाया है न ,उसकी वापसी आप किस रूप में चुकायेगी इसका निर्धारण जनता ही तय करेगी …….

…….गरिमा रानी राजपूत

Garima Rani Rajput

Advertisement

ccp-adv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *