हेल्थ डेस्क– लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण भाग होता है जो कि भोजन को पचाने के साथ साथ और भी बहुत से कार्यों को करता है। ऐसे में यदि हमारे लिवर ही काम ना करे तो हमे बहुत सारी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हमे अपने लिवर का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है जिससे कि हमारा लिवर खराब होने से बच सके और नियमित बिना किसी अवरोध के अपना कार्य आसानी से करता रहे। दोस्तों कैसे पता लगेगा कि हमारा लिवर खराब हो रहा है। तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि हमारे लिवर खराब होने के क्या क्या संकेत हैं तो आज का यह पोस्ट जरूर पढ़ें।
लिवर खराब होने के संकेत
1. लिवर खराब होने का सबसे बड़ा संकेत यह है कि यदि आपको लगातार गैस बन रहा हो या फिर आपको हमेशा कब्ज रहता है तो आप समझ लें कि आपका लिवर खराब हो रहा है ऐसे में आपको जल्द से जल्द किसी लिवर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से मिलकर इसका चेकअप कराना चाहिए।
2. मल एकदम गंदा और कीचड़ जैसा दिखे और पेशाब भी काफी गहरा और पीले रंग का दिखे तो भी हो सकता है कि आपका लिवर खराब हो रहा है। इसलिए ऐसे संकेत दिखने पर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
3. बुखार नही लगने पर भी यदि यदि मुंह का स्वाद खराब हो जाये और मुंह से काफी बदबू आये तो ये भी लिवर खराब होने का एक संकेत है। क्योंकि अक्सर लिवर जब खराब होने लगता है तो मुंह के अंदर काफी अमोनिया एकत्रित हो जाती है जो कि बात करने के दौरान काफी बदबू देती है।
4. यदि हल्का खाना या फिर पानी तक पेट मे ना पचे तो समझ लेना चाहिए कि लिवर में कुछ गड़बड़ है और ऐसे में आपको अपने लिवर की जरूर जांच करानी चाहिए।
तो दोस्तों ये थे कुछ 4 ऐसे मुख्य संकेत जिसके जाहिर होने पर हमें तुरन्त समझ जाना चाहिए कि हमारा लिवर खराब हो रहा है और तुरन्त डॉक्टर से मिलकर इसका इलाज कराना चाहिए ताकि आने वाली समस्या से बचा जा सके।
पाठकों हमें उम्मीद है यह पोस्ट आपको जरूर अच्छा लगा होगा। इसी तरह और भी नए अप्डेट्स पाने के लिए आज ही बिहार पत्रिका को फॉलो करें। पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर जरूर करें। कोई भी डाउट हो लिवर से सम्बंधित या किसी और बीमारी से सम्बंधित तो तुरन्त कमेंट करें। आपके सभी सवालों का जवाब देने में हमे बहुत ही खुशी होगी।