अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी’ का प्रचार करने के लिए के टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के होस्ट बनेगें।’बेबी’ इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। अपनी फिल्म को प्रमोट करने ये क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ में इसलिए गए क्योंकि इनकी फिल्म ‘बेबी’ जुर्म और आतंकवाद से लड़ रहे एटीएस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमे अक्षय के साथ राना दगुबत्ती, तापसी पन्नू और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। इसके पूर्व अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘सिंघम’ का प्रचार किया था। ऐसे क्राइम शो ‘क्राइम पेट्रॉल’ में एक किरदार निभा कर। आमिर खान ने भी मशहूर टीवी शो ‘सीआईडी’ पर अपनी फिल्म ‘तलाश’ को प्रोमोट किया था।