सारण-राजनीति के रण में टूटने लगी फिल्मी जोड़ियां

पवन सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार नायक और गायक है, बिहार के आरा जिला के रहने वाले है, प्रसिद्ध देश से बाहर विदेशों तक है, दो सौ से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके है  20 हजार से ज्यादा गाने गा चुके है।

दूसरी तरह ख्याति सिंह सुपर मॉडल व अभिनेत्री है, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मतंग सिंह की धर्मपत्नी है.मतंग सिंह छपरा जिले के तरैया विधानसभा के आकुचक गांव के निवासी है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी ख्याति सिंह फिल्मों में अभिनय भी करती हैं.  इनकी दो सुपरहिट भोजपुरी फिल्में आई थी लेकर बैंड बाजा आजा पवन राजा, व बलमुआ तोहरे खातिर,इसमें पवन सिंह इनके नायक थे

सुपरहिट जोड़ी राजनीति के मैदान में टूट गई

भोजपुरिया रुपहले पर्दे पर दर्शकों ने ख्याति और पवन सिंह की जोड़ी को खूब प्यार दिया दोनों फिल्में सुपरहिट रही. रुपहले पर्दे की सुपरहिट जोड़ी राजनीति के मैदान में टूट गई है, और यह मैदान बना है बिहार का महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र  जहां पवन सिंह भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए चुनाव प्रचार में जी जान से जुटे हैं

वहीं दूसरी तरफ ख्याति सिंह महाराजगंज से ही राजद उम्मीदवार पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर कुमार सिंह के लिए डोर टू डोर कैंपेन चला रही है पवन सिंह की सभाओं में जहा भारी भीड़ जुट रही है  वहीं दूसरी तरफ ख्याति सिंह जिस गांव जिस गली में जा रही है  भारी भीड़ उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जुट रही है.

सारण की सरजमी से कई सारी क्रांतियों का सूत्रपात हुआ है

ख्याति सिंह कहती हैं  कि सारण की भूमि उनका ससुराल है, और  इस मिट्टी पर उनका हक है. सारण की सरजमी से कई सारी क्रांतियों का सूत्रपात हुआ है देश में बदलाव की बयार है इस बयार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वे लोगों के बीच जा रही हैंतरैया विधानसभा के पानापुर प्रखंड बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के राजा पट्टी चालीसा आर डी गोरिया कोठी के कतलपुर लकरी नवीगंज इलाके का दौरा कर चुकी है.

                                            विज्ञापन

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *