हरि किशोर सिंह की रिपोर्ट सारण से
सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि इसका रीपोर्ट अनुमंडल एवं
जिला मुख्यालय को भेजा जा रहा है। मशरक( सारण ) रविवार दोपहर में तेज पछुआ हवा में अचानक लगी भीषण अग्निकांड में करीब तीन लाख रूपये के संपति का नुकसान होने का समाचार है। मिली सूचनानुसार मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में दुधनाथ सिंह, दीनानाथ सिंह, विश्वनाथ सिंह, रवि कुमार सिंह के बनानी में तेज पछुआ हवा में अचानक आग पकड़ लिया। देखते ही देखते आग का ताण्डव विकराल रूप धारण कर लिया।
करीब एक हजार गेहूँ का बोझा जल कर राख
इन लोगों के बथान में पलानी, भुसवल लकड़ी तथा करीब एक हजार गेहूँ का बोझा जल कर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर सीओ ललित कुमार सिंह मौके पर पहुँचे तथा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड गाड़ी को दिया। मशरक, पानापुर एवं तरैया से फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुँची आग बुझाने लगी लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। सीओ ने इसकी जानकारी मढौरा एवं छपरा को दी छपरा से बड़ी अग्निशामक गाड़ी पहुची। तब काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
आग बहुत दुर तक फैली थी। सीओ ललित कुमार सिंह मशरक पश्चिमी के सरपंच बिनोद प्रसाद व अन्य कर्मी मौके पर करीब तीन घंटा कैम्प किए रहे। अन्यथा आग का ताण्डव और कुछ कर देता। वही मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे डाला के पास बसवाड़ी में आग लगी थी जिसमें हजारों की संपति का नुकसान हुआ है।
सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि इसका रीपोर्ट अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय को भेजा जा रहा है। वही पीड़ित रवि कुमार सिंह ने बताया कि बथान में पलानी के अलावा 7 भुसवल तथा भुसा एवं करीब 50 क्वीटल गेहूँ, लकड़ी का बोला करीब दो लाख का, हरा पेड़ आदि जल गया है।
विज्ञापन 
