सारण – भारत स्काउट और गाइड सारण और सारण साइकिलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता साईकल रैली का आयोजन

भारत स्काउट और गाइड सारण और सारण साइकिलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता साईकल रैली का आयोजन किया गया। रैली को भारत स्काउट और गाइड सारण के उपाध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद सिंह,सहायक सचिव श्री उमा शंकर गिरी,जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने संयुक्त रूप से हरी झड़ी दिखाकर रैली को रवाना किया।

यह शिशु पार्क से दरोगा राय चौक,सरकारी बस स्टैंड,जगदम कॉलेज ढाला,बिंदटोली,जटुआ,मठिया, हसनपुर, रामकुलवा, चनचौड़ा, बाजार समिति, ओवर ब्रिज, कचहरी स्टेशन, म्युनिसिपल चौक, थाना चौक के रास्ते पुनःह शिशु पार्क में आकर सभा के रूप में तब्दील होकर सम्पन्न हुआ। पूरे रास्ते मे स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने अपने अपने साईकल पर लिए स्लोगन युक्त तख्ती “पहले मतदान फिर जलपान” “बूढ़े हो या जवान सभी करे मतदान” “उम्र 18 पूरी है मत देना जरूरी है” आदि के माध्यम से सड़क पे मौजूद लोगो से अपील की तथा निवेदन किया कि आप सभी मतदान अवश्य करे। गावो में गेंहू के खेतों में गेंहू काट रहे किसानों को स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों ने विनती किया कि आप सभी मतदान के दिन अपना मत का प्रयोग अवश्य करे।

 

शिशु पार्क में सभा को संबोधित करते हुए सारण साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव श्री प्रभातेश कुमार ने सभी कैडेट से अपील की कि सभी के आस पास में जितने भी बूढ़े व्यक्ति, असहाय, दिव्यांग रहते है और वो मत देने में असमर्थ है उन्हें आप मतदान के दिन मत दिलवाने में सहायता करे।

वही जिला संग़ठन आयुक्त (स्काउट) श्रीआलोक रंजन ने मतदान से संबंधित स्काउट गाइड के कार्यक्रम को बताते हुए कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश से मतदान के दिन स्काउट गाइड के स्वयंसेवको को राज्य और जिला के निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गनिर्देशन में दिव्यांग मतदाताओ को सहायता के लिए ड्यूटी पे लगाया जाएगा तथा मतदान पूर्व सभी नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। विभिन्न प्रखंडों में विद्यालय और दल के स्काउट गाइड के माध्यम से द्वारा 6 मतदाता जागरूकता रैली (3 पैदल तथा 3 साइकिल) का आयोजन किया जाएगा।

यह रैली डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज के नेतृत्व में हुई।जिसमे डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के 50 स्काउट और गाइड भाग लिए।रैली में मुख्य रूप से स्काउट मास्टर रमेश कुमार,स्काउट मास्टर अम्बुज कुमार झा,जयप्रकाश कुमार सिंह तथा गाइड कैप्टेन रितिका सिंह उपस्तिथ थी।

रैली के सफल संचालन में राष्ट्रपति स्काउट अंकित श्रीवास्तव,राज्यपुरस्कार स्काउट रिंकू कुमार,अनूप कुमार,विकाश कुमार,अंकित शर्मा तथा गाइड निशा,शारदा,नेहा, सोनम का अहम भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *