हरि किशोर सिंह पत्रकार की रिपोर्ट सारण से, मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के बहादुरपुर गाँव में शुक्रवार को बंधन बैंक के तरफ से जागरूकता शिविर लगाया गया ।जहाँ बैंक मैनेजर सुबीर विश्वास ने कहाँ कि बंधन बैंक भारत की एक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कम्पनी है जिसका मुख्यालय कोलकाता में है।
भारत का नया पूर्ण बैंक ,बंधन बैंक
दिनांक २३ अगस्त २०१५ को पश्चिम बंगाल में बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज ने “बंधन बैंक ” नाम का पूर्ण बैंक शुरू कर दिया गया . यह भारत का नया पूर्ण बैंक है। जून माह में भारतीय रिजर्व बैंक ने माइक्रो संस्थान बंधन को पूर्ण वाणिज्यिक बैंक आरम्भ करने की स्वीकृत दी थी । भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश से गांवो में ग्राहकों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हर घर के हर व्यक्ति का खाता खोलना और उसे चालू रखनें के लिए केवाईसी ( अपने ग्राहक को जानें) की प्रक्रिया को आसान तरीका से करना है ।
शिविर में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोग
ग्राहकों को एटीएम कार्ड के इस्तेमाल में सावधानी बरतने के बारे में बताया गया ।किसी भी अनजान व्यक्ति को एटीएम या पीन नहीं दे और एटीएम केन्द्र पर सावधानी से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करें ।अपनें ग्राहक को जागरूक करे शिविर में उपस्थित लोगों में रंजन यादव, सुभाष यादव, विपुल यादव, विपुल यादव,कृष्ण कान्त दास, विवेक दास,निरंजन,शशिरंजन, अम्बिका राम, फुलमति कुंवर, यशोदा कुंवर, बैजन्ति देवी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
विज्ञापन